बीजेपी नेता (BJP leader) अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने समाजवादी पार्टी के सांसद (Samajwadi Party MP) रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से माफी मांगने को कहा है। दरअसल सपा सांसद रामगोपाल यादव (Samajwadi Party MP) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर (Wing Commander) व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के सांसद (Samajwadi Party MP) ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां गिनाईं। इस पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा कि व्योमिका सिंह की जाति को लेकर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) को बोलने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सफाई की देने की जरूरत नहीं है बल्कि राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
#ramgopalyadav #viralwatch #vyomikasingh #viralvideo #sofiaqureshi #upnews
~HT.410~CO.360~ED.276~GR.125~